बोकारो, अगस्त 7 -- गोमिया। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के निर्देश पर बुधवार को स्वांग वन बी स्थित एक विवादित जमीन पर दखल दिलाने पहुंची कोर्ट की टीम को पुलिस बल की कमी और भारी भीड़ के कारण कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। नाजिर रामकृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की टीम खाता संख्या 36, प्लॉट संख्या 376, क्षेत्रफल 20 डिसमिल भूमि पर दखल दिलाने के लिए पहुंची थी। टीम ने पहुंचकर न्यायालय द्वारा निर्गत नोटिस को संबंधित मकान पर चस्पा भी किया। टीम में शामिल अधिवक्ता वेंकट हरि विश्वनाथन उर्फ बांबी ने बताया कि अदालत के आदेश पर टीम स्वांग वन बी क्षेत्र में दखल दिलाने गई थी, लेकिन उचित संख्या में पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने और मौके पर भारी भीड़ जमा हो जाने के कारण कार्रवाई को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पुनः 10 दिन बाद न्यायालय के निर्देशानुसार संबंधित व...