लखनऊ, मई 2 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। शिवढरा में जमीन पर जबरन निर्माण कर रहे लोगों ने धक्का मुक्की की। पीड़ित ने दो ज्ञात सहित 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। निलमथा में रहने वाले जय प्रकाश यादव ने दर्ज मुकदमें में बताया कि उन्होने शिवढरा में अपने भाई विकास यादव के नाम जमीन खरीदी थी। गुरुवार को जब वह जमीन देखने पहुंचे तो आरोप लगाया कि नरेन्द्र व धीरज समेत 8 से 10 लोगों के साथ उसकी जमीन पर बाउण्ड्री वॉल बनवा रहे थे। मना करने पर आरोपी धक्का मुक्की करने लगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...