बुलंदशहर, जून 25 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दौलतगढ़ में कुछ लोगों ने खेत की जमीन पर लगे खंभे तोड़ दिया और विरोध कर पर गालियां देते हुए मारपीट की। देहात पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में नगर क्षेत्र के मोहल्ला राधानगर निवासी रमेशचन्द पुत्र रामस्वरूप सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसकी जोत की जमीन ग्राम दौलतगढ़(कोतवाली देहात) के रकवे में स्थित है। उसके चक के बराबर में ग्राम दौलतगढ़ के राकेश का चक है। प्रार्थी का चकरोड के साइड में तथा चकरोड के दूसरी साइड में उक्त राकेश का चक है। आरोप है कि उक्त राकेश ने कई बार चकरोड को बिस्मार कर अपने खेत में मिला लिया था। पीड़ित के शिकायती पत्र पर लेखपाल व विभाग के कर्मचारियों ने निशान लगवाकर सीमेंट के खंभे लगवा दिये थे। आरोप है कि उक्त राकेश व उसक...