बागपत, जून 27 -- शाहपुर बड़ोली गांव निवासी 85 वर्षीय जयसिंह ने भू-माफिया की दबंगई से परेशान होकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। डीएम अस्मिता लाल को दिए गए ज्ञापन में जयसिंह ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उनकी 310 वर्ग मीटर पुश्तैनी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण शुरू कर दिया है। जयसिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक, बड़ौत तहसीलदार सहित कई अधिकारियों से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। डीएम अस्मिता लाल ने बड़ौत तहसीलदार व बड़ौत थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...