लखीमपुरखीरी, जून 22 -- एक ग्रामीण ने प्रशासनिक व्यवस्था की कार्रवाई से असंतुष्ट गांव छोड़ने की चेतावनी दी है। मैलानी इलाके की ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 11 के मजरा ग्राम उदयपुर निवासी दिनेश कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एसडीएम को पत्र दिया। इसमें कहा गया है कि उसके पिता ने अपने खेत की पैमाइश को एसडीएम न्यायालय में 17 मार्च 2015 को वाद दायर किया था। एसडीएम ने वाद का निस्तारण करते हुए 30 मई 2017 को पक्की मेड़बंदी का आदेश पारित किया था। राजस्व टीम व पुलिस बल ने 07 मई 2018 को पक्की मेड़बंदी कराई थी, पर पड़ोसी चकदार ने दबंगई के चलते मेड़ तोड़ दी थी। जिसकी शिकायत पर 23 मार्च 2024 को पुनः पक्की मेडबंदी हुई। पर दबंगों ने फिर से मेड़ तोड़ दी। एसडीएम के आदेश पर 12 फरवरी 2025 को एफआईआर दर्ज हुई तब से उनका रहना मुश्किल हो गया है। दबंग जान से ...