मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर निवासी ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि गाटा संख्या 89, रकबा 0.053 हेक्टेयर भूमि उनकी पैतृक संपत्ति है। इस जमीन की पैमाइश 28 अगस्त को राजस्व टीम की मौजूदगी में तहसीलदार ने कराई थी, जिसमें स्पष्ट हुआ कि जमीन उन्हीं की है। इसके बावजूद विपक्षी पक्ष दबंगई करके कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शनिवार को करीब साढ़े 11 बजे विपक्षी पक्ष निर्माण सामग्री लेकर जमीन पर पहुंचा और जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों का कहना है कि वे वर्षों से इस भूमि पर काब...