जहानाबाद, अप्रैल 30 -- पीड़िता ने तीन लोगों पर जमीन हथियाने व हमला करने का लगाया आरोप मेहंदिया क्षेत्र के पहलेजा गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर एक परिवार पर हुआ जानलेवा हमला कलेर, निज संवाददाता। प्रखंड के थाना मेहंदिया क्षेत्र के पहलेजा गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। पीड़िता माधुरी देवी (40) ने थाने में आवेदन देकर बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे उनके पड़ोसी अवधेश राय (62), रंग बहादुर राय (42) और विश्वनाथ राय (36) ने उनकी जमीन पर जबरन निर्माण शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके देवर के बेटे भरत कुमार पर लोहे की रॉड, खंती और तलवार से हमला करने की कोशिश की। भरत किसी तरह जान बचाकर भागा और माधुरी को सूचना दी। माधुरी के बाहर निकलते ही अवधेश राय के बेटे नीरज कुमार (23) और गौतम कुमार (26) चाकू लेकर उनके घर के दरवा...