मेरठ, नवम्बर 11 -- गांव पांचली खुर्द में जमीन पर कब्जे को लेकर भाकियू इंडिया ने सोमवार को सदर तहसील में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे किसानों ने राजस्व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन की मदद से प्रभावशाली लोगों ने करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा कर लिया है और शिकायत के बाद भी कब्जा नहीं हटवाया जा रहा है। भाकियू इंडिया के जिलाध्यक्ष दीपक राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर सदर तहसील पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भाकियू इंडिया के प्रवक्ता संजीव राणा ने कहा कि बागपत रोड स्थित क्रांति के गढ़ रहे गांव पांचली खुर्द में कई रसूखदारों द्वारा ग्राम सभा की करोड़ों की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा कराकर उस पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है। इसकी शिकाय...