पीलीभीत, जनवरी 21 -- माधोटांडा। खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने को लेकर भाइयों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए। मारपीट के बाद अफरा तफरी मच गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के तेरह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के कस्बा कलीनगर के रहने वाले शब्बीर खां पुत्र हबीब खां ने बताया कि उनकी खाली पड़ी जमीन पर उमर खां, फारुख और चांद खां पुत्रगण हवीव खां कब्जा कर रहे थे। विरोध पर लाठी डंडे लेकर झगड़ा करने लगे। आरोप है सलमा पत्नी कमर निवासी पीलीभीत और रीना पत्नी उमर खां निवासी नबाबगंज लाठी डंडे चलाने लगे। इस पर शब्बीर जान बचाकर घर में घुस गए। आरोपियों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष के उमर खां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह और उनके भाई फारुख खां अपनी हिस्से की जमीन में मकान बनाने गए। इस पर...