पीलीभीत, मार्च 7 -- जमीन पर कब्जे को लेकर पिछले काफी समय से चल रहे विवाद में कब्जा करने गए युवकों की दूसरे पक्ष से मारपीट हो गई। दोनों ओर से लाठी,डंडों के साथ ही धारदार हथियार चले। कोतवाली में तैनात दरोगा की ओर से दोनों पक्षों के 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उन्हें सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलगवां के मजरा भूड़ गौटिया में तीन मार्च को जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि तीन मार्च को शाम के समय गांव के हर प्रसाद पुत्र भोगलाल निवासी ग्राम भूड गोटिया ने अपनी जमीन देव कुमार पुत्र राम चन्दर लाल निवासी अम्बेडकरनगर थाना कोतवाली को बेच दी थी। देव कुमार अपने साथ करन कुमार शर्मा पुत्र ख्यालीराम निवासी ग...