रिषिकेष, फरवरी 16 -- रानीपोखरी में जमीन पर टीनशेड डालकर कब्जा करने के दौरान विवाद हो गया है। इस दौरान एक महिला ने युवक पर हमला कर दिया। अन्य लोगों के साथ युवक से बदसलूकी करते हुए धमकी भी दी। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र सिंह भंडारी, निवासी रानीपोखरी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि शांतिनगर में उनकी जमीन पर तारा देवी, निवासी रानीपोखरी ने टीनशेड बनाकर कब्जा किया। विरोध करने पर उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया। विवाद में गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी महिला तारा देवी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...