कन्नौज, अगस्त 17 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। ग्राम अंबर पुरवा में पट्टे की जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे चले। जिसमें 12 लोग घायल हो गए।शुक्रवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंबर पुरवा में पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें 12 लोग घायल हो गए। अचानक हुए झगड़े से पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घटना के बाबत ग्राम अम्बरपुर्वा निवासी सतीश कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 15 अगस्त को गांव के बादशाह पुत्र तेजराम , वीजेन्द्र पुत्र बादशाह, सतेन्द्र पुत्र बादशाह, नरेन्द्र पुत्र बादशाह, गिन्ना देवी पत्नी बादशाह, शांती देवी पत्नी वीजेन्द्र, सन्तोषी व सिरोमा पुत्री ब...