प्रयागराज, जुलाई 1 -- पूरे सूरदास लपेटुआ में जमीन पर हो रहे कब्जे को रोकने पहुंचे मां, बेटे पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। लहूलुहान मां-बेटे झूंसी थाने पहुंचे। तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। लपेटुआ निवासी महेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में सूचना मिली कि मेरी जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं। वह अपनी मां नीलम के साथ पहुंचा। कब्जे का विरोध किया तो आधा दर्जन दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। महेंद्र के हाथ और उनकी मां नीलम की कलाई में गंभीर चोट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...