बदायूं, सितम्बर 19 -- भाई की जमीन पर कब्जा करने आए लोगों का विरोध करने पर महिला को पीट दिया गया। पुलिस ने हमलावर पिता-पुत्रों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला इलाके के गांव बरीका नगला का है। गांव निवासी चंद्रपाल का आरोप है कि उसके ही भाई किशनलाल के पुत्र संतोष, भूरे व नन्हें उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे थे। जिसका उनकी पुत्रवधु रूपवती पत्नी शंकर ने मौके पर विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी गई, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने चंद्रपाल की तहरीर पर उक्त हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...