मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा करने का विरोध करने पर दबंगों ने ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव सरकड़ा खास निवासी बब्बन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ लोग उसकी जमीन पर करब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। जानकारी पर उन्होंने पहुंचकर विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसएचओ मूंढापांडे मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अकरम, अनीस और नफीस के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...