पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद हवाई फायरिंग हो गई। सूचना पर पहुंची गजरौला पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से असलहा भी बरामद किया है। पुलिस की ओर से फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम सकरिया निवासी मनमोहन सिंह चब्बा ने बताया कि उसकी माता स्वर्गीय नरेंद्र कौर के द्वारा वर्ष 2021 में लगभग 16 एकड़ जमीन त्रिलोचन सिंह पुत्र अजीत सिंह, रणजीत कौर पत्नी त्रिलोचन सिंह, कुलवंत कौर पत्नी सुरेंद्र सिंह के नाम रजिस्टर्ड बैनामा किया गया था। मनमोहन सिंह का कहना है कि वह वर्ष 2021 में बीमार था। उसका महाराष्ट्र में इलाज चल रहा था। उसी दौरान उसकी गैरमौजूदगी मे...