रुडकी, जुलाई 19 -- रुड़की निवासी महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए सिकंदरपुर गांव के दो लोगों के खिलाफ कृषि भूमि से मिट्टी उठाकर बेचने और पैमाइश के दौरान सीमेंट के तारबाड़ उखाड़ने की शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पूर्ववाली रुड़की थाना गंगनहर निवासी अंजू बाला रस्तोगी ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि उन्होंने सिकंदरपुर गांव में अपनी कुछ कृषि भूमि खरीदी हुई है। गांव के दो लोगों को नामजद करते हुए अपने खेत से मिट्टी उठाकर बेचने तथा पैमाइश के दौरान चारों ओर लगे सीमेंट के पोल में तार बाड़ को उखाड़ कर ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने की तहरीर के आधार पर नाम दर्ज सबलू व जाहिद निवासी सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। उप निरीक्षक शहजाद अली ने बताय...