कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए डिप्टी सीएम के भाई ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। सारे आरोप बेबुनियाद हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें लोगों ने यह आरोप लगाया था। वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को सुखलाल मौर्य सामने आए। मीडियो से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने के लिए यह आरोप लगाए गए हैं। आरोपों में तनिक भी सच्चाई नहीं है। सीधा आरोप उन्होंने सपा के नेताओं पर लगाया गया। कहा कि सपा नेताओं ने ही झूठे आर...