बदायूं, अप्रैल 30 -- सहसवान कोतवाली के रसूलपुर बेला गांव में एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। गांव की रहने वाली महिला सोमवती का आरोप है कि जब घर में अकेली थी, उसी समय कुछ लोग हथियारों के साथ पहुंचे और जमीन कब्जाने की नीयत से उसके साथ अभद्रता करते हुए हमला किया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोप है कि उसके रिश्तेदार देवेन्द्र पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव घापड़ अपने पिता भगवान सिंह पुत्र गंगा सिंह व भाई मोरपाल के साथ अन्य सहयोगियों के साथ 14 अप्रैल को घर में घुस आया और लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और असलहों से हमला किया और जातिसूचक गालियां दी। घटना के दौरान एक आरोपी का मोबाइल मौके पर छूट गया था, जिसे थाने में जमा किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हु...