पीलीभीत, जून 8 -- पीलीभीत। थाना माधोटांडा क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी गीता देवी पत्नी भूपराम ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी ग्राम पंचायत शाहगढ़ के मजरा गजरौला खुर्द में गांटा संख्या 11 चकरोड की भूमि पर जमीन है। जिस पर गजरौला खुर्द के कुलविंदर सिंह, जसविन्दर सिंह व लखविन्दर सिंह पुत्रगण गुरुदयाल सिंह ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उक्त चकरोड की एसडीएम कलीनगर द्वारा तीन बार पैमाइश की जा चुकी है। जिस पर वर्तमान में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा योजना के तहत कार्य करवाया जा रहा है। इसके बाद भी उक्त लोग अपना ट्रैक्टर लेकर आ गए। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई। घटन 30 मई 2025 की दोपहर 12 बजे की है। उपरोक्त आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की ...