बागपत, जनवरी 31 -- ग्राम सुल्तानपुर हटाना निवासी दलित महिला मिथलेश ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान पर उसकी सात बीघा जमीन हड़पने और फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह अपने बच्चों सहित तहसील में आत्मदाह कर लेगी। शुक्रवार को पीड़ित महिला के पक्ष में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान, लेखपाल और अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से महिला की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधान ने लेखपाल के साथ मिलकर उसकी खड़ी गोभी की फसल नष्ट कर दी। महिला का आरोप है कि लेखपाल ने उससे तीन लाख रुपये की मांग की, जबकि प्रधान ने कहा कि वह प्रशासन से आदेश लेकर जमीन पर कब्जा कर लेगा। विरोध करने पर पुलिसकर्मियों की मदद से महिला और उसके परिवार को जबरन खेत से बाहर निकाल दिया गया और म...