मैनपुरी, मई 6 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बरी में ग्राम पंचायत की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया। ग्राम प्रधान ने आरआरसी केंद्र बनाने के लिए दबंगों से कब्जा छोड़ने के लिए कहा तो उन्होंने ग्राम प्रधान के साथ गाली गलौज की और मारपीट कर मौके से भगा दिया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने सात दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार की शाम ग्राम पंचायत रतनपुर किरकिच निवासी ग्राम प्रधान कृष्णा देवी पत्नी रघुवीर सिंह शाक्य ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि पंचायत के मजरा नगला बरी स्थित सरकारी जमीन पर आरआरसी केंद्र बनाने का प्रस्ताव है। लेकिन इस जमीन पर ग्रामवासी दबंग अवैध कब्जा किए हुए हैं। जब उसने इन दबंगों से कब्जा हटाने के लिए कहा तो इन्होंने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और मारपीट कर उसे मौके से भगा दिया। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान को ध...