गंगापार, नवम्बर 15 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। ग्राम कौंधियारा निवासी कुसुम देवी ने जिलाधिकारी प्रयागराज को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि भूमि की रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज पूरा होने के बावजूद उन्हें अभी तक कब्जा नहीं मिल सका। उनका आरोप है कि उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद भी राजस्व विभाग की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। पीड़िता के अनुसार, जब वह स्वयं कब्जा लेने गईं, तो आरोपितों ने गाली-गलौज कर विरोध किया और मारपीट की धमकी दी। कुसुम देवी ने प्रशासन से जमीन पर कब्जा दिलाने, सुरक्षा प्रदान करने और मामले के शीघ्र निस्तारण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...