गोरखपुर, जुलाई 14 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रानीपार निवासी एक पीड़ित ने जमीन कब्जा दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। पीड़ित का आरोप है कि दरोगा ने रुपये मांगे हैं। पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर शिकायत के साथ ही एसएसपी को भी प्रार्थना पत्र भेजा है। महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के रामचन्द्रही निवासी रामसिंह और लालसिंह के दादा तीरथ के नाम से गगहा के रानीपार में जमीन है। बताया जा रहा है कि पीड़ित का पट्टीदार उस जमीन को दूसरे गांव के एक शख्स को खड़ा कर फर्जी तरीके से उस जमीन को अपनी पत्नी के नाम से करा लिया। जानकारी होने पर पीड़ितों ने एसडीएम बांसगांव के कोर्ट में वाद दाखिल किया। कई साल तक मामला चलने के बाद फर्जी तरीके से कराए गए नाम को निरस्त कर दिया गया। इसी दौरान पट्टीदार ने जमीन पर कब्जा जमा लिया। पीड़ित ...