कोडरमा, जुलाई 2 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थत श्रीराम अपार्टमेंट, चांडक कैंपस के राजकुमार अग्रवाल ने चंदवारा सीओ व तिलैया डैम ओपी में एक आवेदन देकर उनके जमीन पर अज्ञात लोगों द्वारा जबरन जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। उक्त जमीन के संबंध मामला माननीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग में पारित आदेश में उपरोक्त भूमि पर जमाबंदी कायम का आदेश है। साथ हीं इस भूमि से संबंधित मामला माननीय न्यायालय झारखंड, रांची में लंबित है। उन्होंने जेसीबी से किये जा रहे कार्य को रोकने की मांग की है। उन्होंने इसकी प्रतिलिपि कोडरमा डीसी को भी सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...