गिरडीह, जून 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के झगरी में पार्क के सामने की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हैं। गुरूवार को एक पक्ष द्वारा जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया तो दूसरे पक्ष द्वारा जमीन पर कब्जा करने के नियत से जबरन निर्माण कार्य कराये जाने का आरोप लगाया गया। वहीं पहले पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर डरा-धमका कर जमीन हड़पने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पहले पक्ष का कहना है कि उसके पास जमीन के सारे कागजात हैं। हालांकि इस मामले को लेकर नगर पुलिस सुबह से परेशान रही। निर्माण कार्य की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा जाकर निर्माण कार्य रुकवाया गया परंतु पुलिस के लौटने के बाद पुन: निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। एक पक्ष से बोकारो जिले के सेक्टर 9 बोकारो स्टील सिटी निवासी सुजीत कुमार एवं दूसरे पक्ष से नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा...