पीलीभीत, फरवरी 19 -- जमीन पर कब्जा के विरोध में दो पक्षों में विवाद हो गया। शिकायत करने पुलिस चौकी पर पहुंचे लोगों की नोकझोंक हो गई। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने सभी को खदेड़ दिया। मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ग्रामीण की ओर से मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव खासपुर जमुनिया निवासी सत्यपाल का गांव के ही कुछ लोगों से जगह पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। 17 फरवरी की शाम 7 बजे आरोपियों ने जगह की बाउंड्री गिरा दी। मना करने पर गालियां देने लगे। विरोध करने पर भाई हरिशंकर की लात घूसों से पिटाई लगा दी। जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों ने पहुंचकर बचा दिया। अभी आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत जमुनिया पुलिस चौकी पर की गई है। जानकारी लगने के कुछ देर बा...