मोतिहारी, जुलाई 10 -- मोतिहारी। शहर के कुंआरी देवी चौक के समीप 18 कट्ठा जमीन पर कब्जा के लिए 1.20 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में दरपा थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव निवासी शंभू प्रसाद के बयान पर मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार निवासी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, राजू प्रसाद, नकछेद टोला निवासी शेख मजीद, गांधी नगर रमना निवासी सोनू जायसवाल, छतौनी थाना क्षेत्र के लोक्सा निवासी मुकेश सिंह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बडहरवा गांव निवासी रामाशंकर राय तथा राहुल सहनी, बंजरिया थाना क्षेत्र के गोखूला गांव निवासी नवलेश राय व खुर्शीद आलम को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...