मैनपुरी, सितम्बर 29 -- यूपी के मैनपुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाकर तहसील पहुंचे दलित युवक ने पत्नी और दो बच्चों के ऊपर पेट्रोल डाल दिया और आग लगाने की कोशिश की। हालांकि उसे ऐसा करते हुए लोगों ने देखा तो उससे माचिस छीन ली गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। खबर मिली तो एसडीएम और सीओ भी आ गए। एसडीएम पीड़ित को लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात की। मामला कोतवाली क्षेत्र के संसारपुर से जुड़ा है। यहां का रहने वाला राजेश जाटव सोमवार को अपनी पत्नी और दो छोटी बच्चियों को लेकर तहसील पहुंचा और उसने लोगों के सामने ही पत्नी और बच्चों के अलावा अपने ऊपर भी पेट्रोल डाल दिया। उसने माचिस से आग लगाने की कोशिश की तो लोग दौड़ पड़े और उससे माचिस छीन ली। जानकारी मिलते ही तहसील में भगदड़ म...