अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जमीन पर कब्जा कर पेट्रोल पंप निर्माण किए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को लगातार दूसरे दिन किसानों ने कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। गभाना के गांव गोरना रसीदपुर निवासी रमेशपाल सिंह ने बताया कि उसकी खरीदी हुई जमीन पर कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जा कर लिया है। वह इस जमीन पर पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य करा रहे हैं। उनका कहना है कि उसने वर्ष 2008 में इस 0.0738 हेक्टेयर भूमि का बैनामा कराया था। इस जमीन पर पूर्व में दीवार भी बनाई गई थी, लेकिन विपक्षियों ने दीवार तोड़कर कब्जा कर लिया। 2011 के नक्शे में यह दीवार खड़ी हुई दिखाई दे रही है। यह मामला सिविल न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन अब फर्जी दस्तावेजों से पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करा ली गई है। ऐसे में उन्होंने मामले की जांच करा...