गिरडीह, जुलाई 31 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ग्राम पंचायत लुप्पी के आदिवासियों की जमीन को एक समुदाय द्वारा कब्जा कर लिए जाने से आदिवासियों में भारी रोष व्याप्त है। इस सिलसिले में आदिवासियों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है और अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने की मांग की है। हालांकि बेंगाबाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आवेदन के आधार पर जमीन अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध थाना कांड संख्या 116/2025 के तहत एसटी-एससी का केस दर्ज कर लिया है। इस मामले मे लगभग बीस लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि लुप्पी मौजा के खाता संख्या 26 प्लॉट संख्या 24 वगैरह रकवा 09 एकड़ 32 डीसमिल जमीन को एक समुदाय द्वारा कब्जा कर जमीन पर मकान एवं धान लगा दिए जाने की बात बताई जाती है। जब...