पटना, दिसम्बर 7 -- फतुहा थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव में एक विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंचे पांच बदमाशों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक देशी कट्टा, दो गोलियां और सात मोबाइल भी बरामद किए गए। गिरफ्तार बदमाशों में एक कुख्यात मिन्टा उर्फ मिंटू भी शामिल है। उसपर 25 हजार का इनाम है। पुलिस ने यह कार्रवाई उस वक्त की जब बदमाश जमीन पर कब्जा करने के लिए दल बल के साथ पहुंचे थे। फतुहा डीएसपी-1 अवधेश कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की नियाजीपुर गांव में हथियार के साथ अपराधी एकत्रित हुए हैं। एक विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए जुटे हैं और आसपास के लोगों को धमका रहे हैं। फतुहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पांचवां भागने में ...