मोतिहारी, जुलाई 4 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायसिंघा गांव में जमीन पर कब्जा करने को लेकर समसूल खान को मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। मामले में समसूल खान ने मुतूर्जा खान, तुफानी, आसिफ, बुचुन सहित अन्य को आरोपित किया है। कहा है कि उसके गांव में साढे पांच कट्ठा जमीन है। उक्त जमीन को आरोपित किसी को दिखा रहे थे। जब सूचना पर वह पहुंचा तो आरोपित 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने लगे। गाली-गलौज करते हुए कहने लगे कि रंगदारी में 10 लाख रुपए दो नहीं तो वे जमीन बेंच देंगे। बाद में ग्रामीणों ने मामला शांत कराया। इसके बाद शाम में उक्त आरोपित अन्य अज्ञात के साथ आकर उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान मुतूर्जा खान उसके पॉकेट से 20 हजार रुपए निकाल लिया। इसके बाद अन्य आरोपित घर में घुसकर अलमीरा खोलकर 1.35 लाख रुपए नकदी, जमीन का दास्त...