गोपालगंज, जून 1 -- गोपालगंज। शहर के बंजारी मोहल्ला में रविवार को जमीन कब्जा करने के विवाद में हुई मारपीट में तीन महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। घायलों में नगर थाने के बंजारी मोहल्ला निवासी पुनीता देवी मैना देवी व शकुंतला देवी सहित चार लोग शामिल हैं। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि ज़मीन पर घायल पक्ष द्वारा ही जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। हालांकि अभी तक किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...