बरेली, दिसम्बर 18 -- आंवला। दबंगों के डर से गांव छोड़कर गई महिला की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। महिला ने विरोध किया तो उसकी पिटाई की। महिला ने मामले की एसडीएम से शिकायत की है। गांव कसूमरा में भाई की हत्या के बाद सर्वेश डर से गांव छोड़कर चली गईं थीं। उनकी गैर मौजूदगी में दबंगों ने उसके पुश्तैनी मकान पर कब्जा कर लिया। बुधवार को जब वह वापस आईं तो आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। पीड़िता ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि मामले में मौके पर जाकर पैमाइश कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...