गोपालगंज, दिसम्बर 10 -- उचकागांव, एक संवाददाता। विगत छह दिसंबर को थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद में महिला सहित दो को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में बुधवार को प्राथमिकी दतर्ज करायी गई है। जानकारी के अनुसार गांव के क्यामुद्दीन की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आरोपितों ने उसकी जुताई करा दी। विरोध करने पर उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। बीच-बचाव में आई उनकी भावज हैदा बेगम के सिर पर धारदार दाब से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में कराया गया। घटना 6 दिसंबर की है। पीड़िता हैदा बेगम के आवेदन पर गांव की हुस्नेआरा बेगम और उनकी बेटी निकहत परवीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में जुटी है। चार पर बिजली चोरी की प्राथमिकी उचकागांव। थाना क्षे...