हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़ ।कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गांव सबली निवासी एक व्यक्ति की गांव लोधीपुर (ततारपुर) स्थित एक जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा करने का प्रयास का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी जमीन की चारदीवारी को भी तोड़ दिया। इस मामले में थाना हापुड़ देहात पुलिस से 16 सितंबर को शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। दर दर की ठोकर खाने के बाद पीड़ित पीड़ित ने मेरठ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में पहुंचा। जहां डीआईजी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई। डीआईजी ने मामले की जांच सीओ सिटी को दी है। गांव सबली निवासी विशाल त्यागी ने बताया कि उनकी एक जमीन गांव लोधीपुर (ततारपुर) में स्थित है। जिस पर वह पिछले काफी समय से काबिज है। इस जमीन पर उन्होंन...