रामपुर, अप्रैल 20 -- टांडा थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। टांडा थाना क्षेत्र के चंदपुरा सीकमपुर गांव निवासी गुड्डी देवी ने कुछ भूमि का बयनामा 17 दिसंबर को सुम्मेर सिंह से क्रय किया था। जिसके कागजात में विभाजन नहीं हुआ है। इसके विभाजन के लिए पीड़िता ने कोट में वाद दायर कर रखा है, जो कोर्ट में लंबित है। आरोप है कि विजय पाल सिंह ने अपने दामाद समर सिंह की मदद से विवादित जगह का बयनामा फर्जी तरीके से सुनीता देवी के नाम करा दिया। इसके बाद विवादित दुकान का बयनामा भी करा लिया गया। जिसके बाद आरोपी मौके पर पहुंचे और कब्जा करने का प्रयास किया। जिसका महिला ने विरोध किया। इस दौरान आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए समर सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल...