हजारीबाग, अक्टूबर 27 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । शहर और आसपास क्षेत्र में जमीन कब्जा करने , अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में लोहसिहना पुलिस ने तीन बदमाशों को जेल भेज दिया है। इसमें रांची सुखदेव नगर निवासी आयुष पांडे उर्फ रंजन, हजारीबाग डीपूगढ़ा निवासी रौनक सिंह और रांची निवासी ड्राइवर सूरज पांडा शामिल है। हजारीबाग पुलिस ने जमीन कारोबारियों पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस इसके पहले जमीन कब्जा को लेकर आतंक का पर्याय बन रहे मुख्य सरगना पीयूष पांडे और सहयोगी मोहित सिंह को लोहसिंघना पुलिस ने कांड संख्या 157/ 25 मे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। पकड़े गए दोनो आरोपियों के विरुद्ध अपहरण करने, आर्म्स एक्ट, रंगदारी मांगने और फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसकी अधिकारिक पुष्टि एएसपी अमित आनंद ने की। उन्होंने ...