औरैया, सितम्बर 18 -- औरैया, संवाददाता। औरैया कोतवाली के ग्राम भाऊपुर में गटा संख्या 549, 550, 551 और 576 के कुल 2 हेक्टेयर भूमि को लेकर शुक्ला परिवार पर धोखाधड़ी, जबरन धन उगाही और कब्जा न देने का आरोप लगा है। पीड़ित ने सभी सह खातेदारों से बैनामा कराया था, लेकिन केवल एक परिवार के सदस्य मूलचंद, जगत नारायण, रघुवीर सहाय और शोभाराम के पुत्रों ने ही पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की। दिबियापुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी आदर्श कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसका कहना है कि मूलचंद परिवार की वास्तविक हिस्सेदारी 5/96 थी, लेकिन उन्होंने 1/10 भाग 49 डेसिमल भूमि पीड़ित को बैनामा कर दिया। जगत नारायण परिवार की हिस्सेदारी 1/48 थी, लेकिन उन्होंने इसे छिपाकर 49 डेसिमल बैनामा किया। रघुवीर सहाय और शोभाराम के पुत्रों ने अपने हिस्से के अनुसार बैनामा क...