लखनऊ, मई 4 -- सदर तहसील के ग्राम ककौली में नगर निगम के सरकारी नाले की ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का मामला सामने आया है। नगर निगम के लेखपाल प्रदीप गिरी ने इस संबंध में मड़ियाव थाने में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि खसरा संख्या 313 की 0.253 हेक्टेयर भूमि, जो नाले के निर्माण के लिए आरक्षित है, उस पर स्थायी और अस्थायी निर्माण कर लिया गया है। नगर निगम की तहरीर में बताया गया है कि उक्त भूमि पर लगभग सात पक्के मकान और कुछ झोपड़ियां बनाई गई हैं, जिससे नाले का निर्माण बाधित हो रहा है। इससे क्षेत्र में जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है और स्थानीय लोग परेशान हैं। ----- इनके नाम दर्ज कराई गई एफआईआर एफआईआर में जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनमें मंजू पत्नी ओमप्रकाश, रिंकी पत्नी अशोक, राधिका पत्नी जयचंद, कनौजिया पुत्र अज्ञात, लता वर्...