बाराबंकी, दिसम्बर 8 -- बाराबंकी। जमीन पर कब्जा करने की नीयत से बोर्ड लगाने का विरोध करने पर विपक्षी ने महिला पर हमला कर दिया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर जहांगीराबाद पुलिस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उधवापुर निवासी बिंदु वर्मा ने ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन बालकराम को बंटाई पर दे रखा था। लेकिन विपक्षी पक्ष ने इस जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया। शनिवार सुबह करीब 11 बजे जब बिंदु वर्मा ने बोर्ड हटाने के लिए कहा तो विपक्षी खुशबू यादव, नितेश यादव, अमरेंद्र उर्फ अरुण यादव और शिवानी लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर उसे मारने के लिए दौड़ा लिया। गालियां दी गईं महिला को हाथ-पैर में चोटें आईं। पीड़िता ने बताया कि पूरी घटना का वीडियो सबूत भी उनके पास मौजूद है। बिंदु वर्मा का कहना...