गिरडीह, जुलाई 19 -- राजधनवार। धनवार थाना क्षेत्र के गोरहन्द निवासी सोबरन प्रसाद ने अपनी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा, जोताई कार्य एवं निर्माण सामग्री चोरी किए जाने का गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है। पीड़ित सोबरन साव द्वारा शुक्रवार को धनवार थाना में इस आशय का आवेदन दिया गया है। आवेदन में उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताया है। कहा कि गुरुवार को करीब रात्रि 11:30 बजे उसकी निजी जमीन जिसका खाता संख्या-68, प्लॉट संख्या 320, रकबा 1 एकड़ पर कई लोग जबरन जोताई कर रहे थे। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दर्जनों लोग जिनमें रूपलाल यादव, कैलाश यादव, नन्दलाल यादव, किशुन यादव, रंजीत यादव, दिवाकर यादव, द्वारिका यादव, बनारस यादव, राजेश यादव सहित अन्य कई लोग जेसीबी मशीन से खेत की जोताई कर रहे हैं। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त लोगों द्वारा जम...