अलीगढ़, सितम्बर 14 -- n कोल्ड कर्मचारियों से की मारपीट, 11 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज n सीसी टीवी कैमरे तोड़े, आलू तोलने का कांटा किया क्षतिग्रस्त खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सोमना रोड़ स्थित रसूलपुर गांव की जमीन पर बने 18 वर्ष पुराने कोल्ड स्टोरेज के सामने खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश व आलू तोलने के लिए लगे कांटा व सीसीटीवी कैमरे को तोड़फोड़़ करने व कोल्ड के कर्मचारियों के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी का 11 नामजदों के खिलाफ कस्बा निवासी रेखा रानी वर्मा पत्नी दिनेश चन्द्र वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित महिला रेखा रानी वर्मा कोल्ड मालिक हैं। उनका आरोप है कि कोल्ड की जमीन ने आबादी दर्ज है। उस नम्बर में कोल्ड के अलावा कुछ जमीन खाली पड़ी है। अपनी जमीन पर निरन्तर काविज है। वहां आलू तोलने के लिए कांटा लगा रखा है...