हापुड़, दिसम्बर 9 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव नान निवासी एक युवक की जमीन पर पीआरडी के जवान ने कब्जा करने का प्रयास किया। जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने विधवा मां-बेटे के साथ मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने मंगलवार काे पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। गांव नान निवासी मोनू शर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी पिता की मृत्यु होने के बाद उनकी पैतृक में उनकी माता और उनके नाम वारिसान में दर्ज हो गए थे। उनकी संपत्ति गांव में ही है। वह अपने रोजगार के सिलसिले में गौतमबुद्धनगर में निवास करते हैं। उनकी संपत्ति के बराबर में ही गांव निवासी एक अन्य व्यक्ति रहता है, वह पी...