सहारनपुर, जून 9 -- गंगोह गांव बुड्ढाखेड़ा के नाईमाजरा रोड स्थित बटाई पर ली गई जमीन पर नाजायज कब्जा करने के प्रयास में एक महिला सहित चार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम नागल राजपूत निवासी जयपाल पुत्र सीताराम व राकेश सैनी पुत्र इश्कलाल निवासी बुड्ढाखेड़ा द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उन्होंने नितिन अग्रवाल पुत्र राम अवतार अग्रवाल निवासी नोएडा यूपी से गांव बुड्ढाखेड़ा के नाईमाजरा रोड स्थित जमीन बटाई पर ले रखी है। वे दोनों सुबह जब अपनी जमीन पर गए तो वहां पहले से ही एक महिला सहित चार लोग धारदार हथियारों से लैस होकर वहां मौजूद थे। इन्हें देखते ही उन लोगों ने गाली गलौच कर हमला कर दिया। इनके शोर मचाने पर पड़ोस से आए लोगों ने जान बचाई। इस घटना के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में दो सगे भाइयों सुनील सैनी व अनिल सैनी पुत्...