जौनपुर, मई 11 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन सिकरारा थाने में हुआ। यहां जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र और सीडीओ ध्रुव खाड़िया पहुंचे। दोनों ने मौके पर आए 20 मामलों को सुनकर उनमें से 20 का समाधान दिया। इस दौरान एक ऐसा मामला पहुंचा कि उसे सुनकर पुलिस और राजस्व विभाग की कार्यशैली को लेकर सवाल उठे। मधईपुर गांव के ओमप्रकाश ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्हें आवास के लिए 2010 में जमीन का पट्टा हुआ, लेकिन 15 साल बाद भी कब्जा नहीं मिल सका। गांव के ही कुछ लोग कब्जा कर लिए हैं। पुलिस से मिलकर कई बार प्रार्थनापत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शिकायत सुनकर डीएम ने हल्का लेखपाल इंद्रदेव सिंह से त्वरित रूप से जांच कर कब्जा दिलाने का निर्देश दिया। इसी तरह हरिरामपुर के रामचन्द्र निष...