बदायूं, फरवरी 15 -- गलत तरीके से पैतृक जमीन नीलाम करने के आरोप में सदर कोतवाली ने तात्कालीन एसडीएम सदर, तहसीलदार, अमीन नीलामीकर्ता व एक अन्य व्यक्ति पर न्यायायल के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। उझानी कोतावाली के गठौना गांव के रहने वाले नीरज उर्फ योगी नीलकमल नाथ ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में में प्रार्थना प्रत्र देकर बताया कि उनकी 50 बीघा पैतृक जमीन को धोखाधड़ी व फर्जी तरीके से मात्र 14,220 रुपये में नीलाम कर दिया गया था। पीड़ित नीरज उर्फ योगी नीलकमल ने बताया कि उनकी जमीन को अवैध तरीके से नीलाम कर उझानी कोतवाली के पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले रामप्रकाश भल्ला पुत्र नेमराज भल्ला के नाम कर दिया गया। इस नीलामी में तत्कालीन तात्कालीन एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर बदायूं और अमीन नीला...