बिहारशरीफ, मई 23 -- निबंधन विभाग ने वसूल किया 18 लाख रुपये जुर्माना, स्थल जांच जारी फोटो: अजय: जमीन निबंधन से पहले स्थल जांच करते जिला अवर निबंधक अजय कुमार झा। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नये वित्तीय साल के दो माह (50 दिन)में जिला निबंधन कार्यालय में 1869 जमीनों की खरीद-फरोख्त हुई है। इसमें से 849 जमीनों की निबंधन से पहले स्थल जांच की गयी है। स्थल जांच के क्रम में 12 ऐसे मामले पकड़े गये है जो तथ्य छिपाकर जमीन का निबंधन कराने की फिराक में था। ऐसे लोगों से जुर्माने की तौर पर 18 लाख से अधिक की वसूल की गयी है। जिला अवर निबंधक अजय कुमार झा ने बताया कि अधिकारी(मेरे द्वारा) स्तर की जांच से 16 लाख 34 हजार 700 रुपये अतिरिक्त राजस्व की वसूली की गयी है। पदाधिकारी स्तर से 8 लोगों से अतिरिक्त राशि की वसूल की गयी है। कार्यालय कर्मी स्तर से स्थल जांच के क...