लखीसराय, जून 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को जिप के जमीन की नापी व म्यूटेशन को लेकर डीडीसी सुमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी एवं डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार सहित सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में स्थित जिला परिषद की सभी सरकारी एवं अराजी जमीनों की नापी कर उन्हें रिकॉर्ड में दर्ज कर म्यूटेशन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करना था। बैठक में डीडीसी ने निर्देश दिया कि हर प्रखंड में जमीन की पहचान कर उसकी सीमा स्पष्ट की जाए ताकि भविष्य में किसी भी तरह के अतिक्रमण या विवाद से बचा जा सके। जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी ने भी जमीन से जुड़े मामलों की पारदर्शिता पर बल दिया और कहा कि विकास योजनाओं को जमीन उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। डीआरडीए ...